scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

नहीं बुझ रही अमेजन जंगल की आग, दुनिया भर में शुरू हुआ प्रदर्शन

नहीं बुझ रही अमेजन जंगल की आग, दुनिया भर में शुरू हुआ प्रदर्शन
  • 1/10
पृथ्वी का फेफड़ा माने जाने वाले सबसे बड़े रेन फॉरेस्ट अमेजन के जंगलों में दो सप्ताह से लगी भीषण आग बुझ नहीं रही है. सच्चाई तो यह है कि ब्राजील और बोलिविया के बाद अब आग पराग्वे तक फैल गई है. आग बुझाने के लिए भेजी गई ब्राजील की सेना के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. (Photo-Twitter)
नहीं बुझ रही अमेजन जंगल की आग, दुनिया भर में शुरू हुआ प्रदर्शन
  • 2/10
इसी बीच आग को लेकर दुनिया भर में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं और अमेजन के जंगलों में लगी आग की लपट के बीच पूरे विश्व में एक बार फिर जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण सुरक्षा का मुद्दा गरमा गया है. तमाम देशों का ध्यान अब दक्षिणी अमेरिका में लगी इस आग की ओर चला गया है. (Photo-Twitter)
नहीं बुझ रही अमेजन जंगल की आग, दुनिया भर में शुरू हुआ प्रदर्शन
  • 3/10
पर्यावरण संरक्षण और आग बुझाने को लेकर ब्राजील के अलावा ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस सहित दुनियाभर के कई देशों में तेज प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. लोग पूरी दुनिया से तत्काल आग बुझाने की अपील कर रहे हैं. (Photo-Twitter)
Advertisement
नहीं बुझ रही अमेजन जंगल की आग, दुनिया भर में शुरू हुआ प्रदर्शन
  • 4/10
इतना ही नहीं दुनिया भर के पर्यावरण कार्यकर्ता लंदन, बर्लिन, स्पेन और पेरिस में ब्राजील दूतावास के बाहर भी अमेजन में पर्यावरण बचाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी युवाओं के हाथ में पोस्टर्स और तख्तियां देखी जा रही हैं. (Photo-Twitter)
नहीं बुझ रही अमेजन जंगल की आग, दुनिया भर में शुरू हुआ प्रदर्शन
  • 5/10
वहीं पिछले दिनों G-7 समिट के दौरान फ्रांस और आयरलैंड ने ब्राजील के सख्त हिदायत भी दी थी कि जल्द से जल्द अमेजन के जंगलों में लगी आग बुझाई जाए. इसके अलावा यूरोपीय यूनियन के अन्य नेताओं ने भी ब्राजील पर जबरदस्त दबाव बनाया है. (Photo-Twitter)
नहीं बुझ रही अमेजन जंगल की आग, दुनिया भर में शुरू हुआ प्रदर्शन
  • 6/10
इसके बाद भारी तबाही हो जाने के बाद आखिरकार ब्राजील ने अपनी सेना भेजी. इसके बावजूद भी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. अब इस आग को लेकर वैश्विक स्तर पर खींचतान की नौबत आ गई है और लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. (Photo-Twitter)
नहीं बुझ रही अमेजन जंगल की आग, दुनिया भर में शुरू हुआ प्रदर्शन
  • 7/10
दुनिया भर के नेता प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आग बुझाने के लिए ब्राजील को मदद की पेशकश की है तो वहीं ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस आग को दिल तोड़ने वाला बताया है. उन्होंने कहा है कि यह एक अंतरराष्ट्रीय समस्या है. (Photo-Twitter)
नहीं बुझ रही अमेजन जंगल की आग, दुनिया भर में शुरू हुआ प्रदर्शन
  • 8/10
उधर स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले कई दिनों में आग 14 हजार वर्ग किलोमीटर में फैल गई है. ब्राजील के राष्ट्रपति जायरा बोल्सोनारो ने भले ही फ़ौज को उतार दिया है लेकिन अब आग पराग्वे तक फैल गई है. (Photo-Twitter)
नहीं बुझ रही अमेजन जंगल की आग, दुनिया भर में शुरू हुआ प्रदर्शन
  • 9/10
पिछ्ले दिनो इस आग का सबसे वीभत्स नजारा सामने आया जब जंगल में रह रहे जानवरों की लाशें दिखीं. कई जानवरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सैकड़ों जानवर आग के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. इन तस्वीरों से इस घटना का अंदाजा लगाया जा सकता है. (Photo-@kawaii_kyunggie)
Advertisement
नहीं बुझ रही अमेजन जंगल की आग, दुनिया भर में शुरू हुआ प्रदर्शन
  • 10/10
अमेजन के जंगलों को दुनिया का फेफड़ा कहा जाता है.  यह पूरी दुनिया में मौजूद ऑक्सीजन का 20 फीसदी हिस्सा उत्सर्जित करता है. यहां 16 हजार से ज्यादा पेड़-पौधों की प्रजातियां और  25 लाख से ज्यादा कीड़ों की प्रजातियां पाई जाती हैं. (Photo- Reuters)
Advertisement
Advertisement