अमेरिका में एक चिम्पैंजी जो लोकल स्तर पर आम लोगों के बीच एक सेलेब्रिटी था, बेहद फ्रेंडली था और बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय था, उसी चिम्पैंजी ने एक ही दिन में अपनी मालकिन की जिंदगी को पूरी तरह से पलटकर रख दिया. ट्रैविस नाम के इस चिम्पैंजी ने अपनी मालकिन सैंड्रा हेरोल्ड की दोस्त को लगभग मार ही डाला था.
गौरतलब है कि अमेरिका में रहने वाली सैंड्रा पिछले 14 सालों से ट्रेविस को इंसानों की तरह पाल रही थी. वो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय था लेकिन एक दिन इस चिम्पैंजी का दिमाग फ्लिप हो गया और उसने सैंड्रा की दोस्त चार्ला नैश पर हमला कर दिया. ये हमला इतना भयानक था कि ट्रैविस, चार्ला के चेहरे को खा रहा था.
सैंड्रा ने ट्रैविस को चाकू भी मारा था, लेकिन उसे खास असर नहीं हुआ. अचानक इस चिम्पैंजी में काफी ताकत आ गई थी. सैंड्रा ने इसके बाद डरते हुए पुलिस को फोन लगाया और वो असहाय होकर कहती रही कि उसकी दोस्त को उसका चिम्पैंजी बुरी तरह नोंच रहा है और उसे जान से मार सकता है.
अगले 12 मिनटों तक ये चिम्पैंजी महिला के चेहरे को बुरी तरह नोंचता रहा. वही सैंड्रा पुलिस से गुहार लगाती रही कि वो आकर उसकी दोस्त को बचा ले. सैंड्रा के कॉल के बाद पुलिस तुरंत लोकेशन पर पहुंची थी. पुलिस ने आकर इस चिम्पैंजी को 5 गोलियां मारी थी, तब जाकर उसकी मौत हुई थी. गौरतलब है कि सैंड्रा ने इस चिम्पैंजी को खरीदा था जब वो सिर्फ तीन दिनों का था. वो 14 साल तक सैंड्रा के घर में इंसानों की तरह रहा.
सैंड्रा की दोस्त चार्ला के हालात बुरी तरह बिगड़ गए थे. वो चार्ला का एक हाथ और नाक खा चुका था. इसके अलावा ट्रैविस ने इस महिला की आंखों को भी नोंच लिया था और चार्ला को ब्रैन डैमेज हो गया था. काफी प्रयास के बाद चार्ला को प्लास्टिक सर्जरी के सहारे सामान्य किया गया था. हालांकि इसके बावजूद वो आज भी खतरनाक ट्रॉमा झेलने को मजबूर हैं.
इस मामले में जब सैंड्रा से पूछताछ की गई तो पुलिस को पता चला कि उसने चिम्पैंजी को जैनेक्स नाम का ड्रग दिया था क्योंकि सैंड्रा को लग रहा था कि वो बहुत ज्यादा परेशान है. इस ड्रग को आमतौर पर लोग ज्यादा बैचेनी होने पर इस्तेमाल करते हैं. हालांकि ये ड्रग कई रॉकस्टार्स के बीच लोकप्रिय भी है और इससे कुछ रॉकस्टार्स की मौत भी हो चुकी है. (सभी फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया)