scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बिजनेसमैन ने आम लोगों को दिया 1900 करोड़ का 'तोहफा', फोटो वायरल

hudson river park
  • 1/7

अमेरिका के मशहूर बिजनेसमैन बैरी डिल्लर ने अपने शहर के लोगों को नायाब तोहफा भेंट किया है. उन्होंने न्यूयॉर्क के मैनहेट्टन की हडसन नदी के ऊपर एक तैरता हुआ पार्क तैयार करा लिया है. हडसन रिवर पार्क प्रोजेक्ट को बनाने के लिए बैरी की फाउंडेशन ने 260 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 19 अरब रुपये खर्च किए हैं. 

hudson river park
  • 2/7

बैरी अमेरिका के टॉप बिजनेसमैन माने जाते रहे हैं. वे हॉलीवुड की मशहूर प्रोडक्शन कंपनियां मसलन पैरामाउंट पिक्चर्स और 20th सेंचुरी फॉक्स में सीईओ की भूमिका निभा चुके हैं. नदी के ऊपर तैरते इस पार्क के एक तरफ हडसन नदी दिखाई देती है. वही दूसरी तरफ न्यूयॉर्क का मैनहेट्टन शहर दिखता है. 
 

hudson river park
  • 3/7

इस प्रोजेक्ट की घोषणा 2014 में हुई थी लेकिन बैरी के प्रोजेक्ट को लेकर कई सवाल खड़े किए और मुकदमा किया गया कि इससे नदी की मैरिन लाइफ खत्म हो जाएगी. इसके बाद उनका ये प्रोजेक्ट खत्म होता दिखा तो साल 2017 में उन्होंने बढ़ती कीमतों को देखते हुए इस प्रोजेक्ट से हाथ खींचने का मन बना लिया था लेकिन आखिरकार उन्हें इस पार्क को बनाने की मंजूरी मिल गई थी. 

Advertisement
hudson river park
  • 4/7

बैरी ने इसके अलावा अगले दस सालों में इस पार्क के लिए 120 मिलियन डॉलर्स यानि 8 अरब 75 करोड़ रूपए कमिट किए हैं. ये सिर्फ एक पार्क ही नहीं है बल्कि एक आर्टिस्टिक स्पेस भी होगा. यहां कई स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस भी किए जाएंगे. बैरी इसे आउटडोर नाइटक्लब का नाम दे चुके हैं. 15 जून से सितंबर तक यहां 500 इवेंट्स भी प्लान हो चुके हैं. 

hudson river park
  • 5/7

ये पार्क लोगों के लिए हर रोज सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुला रहेगा. इसके अलावा शाम को भी पार्क खोलने को लेकर हडसन रिवर पार्क प्रशासन जल्द घोषणा कर सकता है. यहां म्यूजिकल परफॉर्मेंसेस के अलावा थियेटर और डांस परफॉर्मेंसेस भी होंगी और इसके लिए कई क्रिएटिव ग्रुप्स के साथ बातचीत की जा रही है. 

hudson river park
  • 6/7

डब्ल्यूएसजे मैगजीन के साथ बातचीत में बैरी ने कहा कि ये जगह सिर्फ लोगों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए है. इसका कोई और मकसद नहीं है. अगर आप न्यूयॉर्क शहर को पीछे छोड़कर हमारे छोटे से पार्क में आते हैं तो हमारी पूरी कोशिश होगी कि आपसे बिना कुछ उम्मीदें पाले आपका मनोरंजन किया जाए. यहां आकर लोग अपनी क्रिएटिव स्किल्स और अपनी कल्पना को उड़ान दे सकते हैं. 

hudson river park
  • 7/7

उन्होंने आगे कहा कि मैं न्यूयॉर्क शहर के वासियों के लिए कुछ शानदार बनाना चाहता था. एक ऐसा स्पेस जहां जाने पर कोई भी हैरान-परेशान इंसान सुकून महसूस कर सके. ऐसा नहीं है कि ये कोई क्रांतिकारी जगह है लेकिन मेरे हिसाब से ये किसी भी आम इंसान के लिए ये अद्भुत जगह साबित हो सकती है और उम्मीद है कि लोगों को हमारा प्रयास पसंद आएगा. (सभी फोटो क्रेडिट: Getty Images)

Advertisement
Advertisement