दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने बताया कि यह पौधा एक आर्किड है जो कि आर्नामेंटल स्पेसीज होती है. इसकी बहुत सारी प्रजातियां हैं इसलिए यह आर्नामेंटल की कैटेगरी में आता है. मुख्यता यह आर्किड पौधा पहाड़ी क्षेत्रों में पाया जाता है. जानकारी के मुताबिक, ज्यादातर यह सिक्किम, दार्जिलिंग, गुवाहाटी या उत्तराखंड की पहाड़ी में पाया जाता है.