Spiderman No Way Home Latest Trailer: Sony पिक्चर्स ने मार्वल यूनिवर्स की आगामी सबसे धमाकेदार मूवी Spiderman No Way Home का नया ट्रेलर लॉन्च किया है. इसमें Tom Holland सभी पुराने विलेन्स से लोहा लेते नज़र आ रहे हैं. याद दिला दें कि Spiderman मूवी 3 अलग अलग एक्टर्स के साथ पर्दे पर आ चुकी है मगर इस बार सभी को एक साथ लाकर खतरा कई गुना बढ़ा दिया गया है. मूवी दुनियाभर में 17 दिसंबर को रिलीज़ की जाएगी.