Butter Chicken Recipe in Hindi: पंजाबी किचन में तैयार की जाने वाली ये डिश कई सालों से भारत में काफी मशहूर है. दुनिया में सबसे ज्यादा बटर चिकन की रेसिपी सर्च की जाती है. इस डिश को कई तरह से बनाया जाता है. पूरी रात इसे मैरीनेट कर चिकन को टमाटर की प्यूरी, क्रीम और मसाले डालकर बनाया जाता है. यह रेसिपी डिनर पार्टी के लिए बेहतरीन होती है. नॉर्थ इंडियन चिकन की यह रेसिपी पूरे देश में उसी दिलचस्पी से बनाई जाती है.