बॉलीवुड एक्ट्रेस हो या टीवी. हर किसी को खूबसूरत दिखने के खुद को मेंटेन रखना पड़ता है. कुछ एक्ट्रेस फैंस से अपनी खूबसूरती का राज शेयर करती हैं. वहीं कुछ इसे सीक्रेट ही रखती हैं. 'तारक मेहता' की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ने फैंस से अपने डेली रुटीन शेयर किया है, जिसे वो स्पेशली विंटर के लिये फॉलो करती हैं. मुनमुन दत्ता ने वीडियो में बताया कि वो ग्लोइंग स्किन के लिये हमेशा हेल्दी और टेस्टी फूड खाती हैं. दिन में एक बार नारियल पानी भी पीती हैं. इसके साथ ही घर पर बना उबटन और स्क्रब लगाती हैं. अगर आप भी मुनमुन दत्ता की तरह खिली-खिली दिखना चाहती हैं, तो ये वीडियो देखें.