scorecardresearch
 
Advertisement

जेपोरीजिया

जेपोरीजिया

जेपोरीजिया

जेपोरीजिया

जेपोरीजिया (Zaporizhzhia) दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन का एक शहर है, जो नीपर नदी के तट पर स्थित है (Zaporizhzhia Location). यह जेपोरीजिया ओब्लास्ट का प्रशासनिक केंद्र है (Administrative Centre of Zaporizhzhia Oblast). 2021 में इस शहर की जनसंख्या 7,22,713 थी (Zaporizhzhia Population). जेपोरीजिया ऐतिहासिक द्वीप खोर्त्सिया के लिए जाना जाता है. 

यहां यूरोप का सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा स्टेशन जेपोरीजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट स्थित है (Zaporizhzhia Nuclear Power Plant). Zaporizhzhia थर्मल पावर स्टेशन और नीपर हाइड्रोइलेक्ट्रिक स्टेशन सहित कई बिजली स्टेशन इसे एक महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्र बनाते हैं. इस क्षेत्र में स्टील, एल्यूमीनियम, विमान के इंजन, ऑटोमोबाइल, सबस्टेशन के लिए ट्रांसफार्मर और अन्य भारी औद्योगिक सामान का उत्पादन किया जाता है (Zaporizhzhia Economy.

1770 में अलेक्जेंड्रोव्स्काया का किला (Fortress of Aleksandrovskaya) बनाया गया था और माना जाता है कि इसी साल जेपोरीजिया की नींव पड़ी थी (Foundation of Zaporizhzhia). पहले इस शहर का नाम अलेक्सांद्रोव्स्क था, जिसे 1921 में बदलकर जेपोरीजिया कर दिया गया (Zaporizhzhia Name Change).

2022 के यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के दौरान, रूसी सेना ने इस शहर पर लागातार कई हमले किए. पहली बार, 27 फरवरी को, जेपोरीजिया के दक्षिणी बाहरी इलाके में लड़ाई की सूचना मिली, जिसके बाद रूसी सेना ने शहर पर गोलाबारी शुरू कर दी. इस दौरान शहर में स्थित परमाणु संयंत्रों पर भी हमले हुए जिससे वहां आग लग गई, लेकिन अग्निशामक आग पर काबू पाने में सफल रहे. रूसी सैन्य बलों ने 12 मई और 13 मई की शाम को जेपोरीजिया पर मिसाइलें दागीं (Russian Invasion).

2001 की जनगणना के मुताबिक, शहर की कुल 8 लाख 15 हजार जनसंख्या में 5 लाख 73 हजार यूक्रेनी, 2 लाख 7 हजार रूसी, 5.5 हजार बेलारूसी और 3.6 हजार बुल्गारियन हैं (Zaporizhzhia Ethnic Structure).
 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement