शहनाज ट्रेजरीवाला
शहनाज ट्रेजरीवाला (Shenaz Treasurywala) एक भारतीय अभिनेत्री हैं. शहनाज ने अपने करियर की शुरुआत अकाई और फिलिप्स के लिए विज्ञापन करके किया. बाद में वो एमटीवी नेटवर्क्स एशिया ने उन्हें एमटीवी के मोस्ट वांटेड कार्यक्रम में वीजे के रूप में दिखाई दीं (Shenaz Treasurywala Debut).
उनके अभिनय की शुरुआत 2001 की तेलुगु फिल्म एडुरुलेनी मनीषी से हुई थी. उसके बाद 2003 की बॉलीवुड फिल्म इश्क विश्क में वो शाहिद कपूर के साथ नजर आई थी. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड्स सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के पुरस्कार के लिए नामांकित किया. वह ट्रैवल चैनल पर कल्चर शॉक के मेजबान के रूप में बी कार्य कर चुकी हैं. 2011 में, उन्हें अमेरिकन सोप ओपेरा वन लाइफ टू लिव में रमा पटेल की भूमिका निभाई (Shenaz Treasury Career).
शहनाज ट्रेजरीवाला का जन्म 29 जून 1981 को मुंबई में हुआ था (Shenaz Treasurywala Age). वह एक पारसी परिवाक से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता एक मर्चेंट मरीन इंजीनियर हैं (Shenaz Treasurywala Father). ट्रेजरीवाला ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से पढ़ाई की. 2001 में वह न्यूयॉर्क शहर चली गईं जहां उन्होंने ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट में अभिनय का अध्ययन किया. साथ ही, NYU में एक लेखन पाठ्यक्रम भी लिया (Shenaz Treasury Education).
भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव की वजह से बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज ट्रेजरीवाला को भी परेशानी झेलनी पड़ी.