शीला मंडल
शीला कुमारी मंडल (Sheela Kumari Mandal) भारत के बिहार राज्य की एक नेता हैं. वह पहली बार विधायक बनीं और मुुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रीमंडल में उन्हें परिवहन मंत्री बनाया गाय है (Sheela Mandal, Minister of Transportation). शीला मंडल बिहार के फुलपरास सीट से बिहार विधानसभा की सदस्य हैं (Sheela Mandal, MLC, Phulparas). शीला ने चुनाव में में जेडीयू के विधायक को हराकर विधानसभा तक पहुंचीं हैं.
शीला मंडल का जन्म बिहार में हुआ था (Sheela Mandal Born). उनका पालन पोषण भी बिहार में ही हुआ है. शीला अतिपिछड़ी जाति से ताल्लुक रखती हैं. शीला मंडल की शादी 1991 में शैलेंद्र कुमार से हुई थी, जो एक इंजीनियर हैं (Sheela Mandal Husband). उनके एक बेटा और एक बेटी है (Sheela Mandal Children).
शीला कुमारी के परिवार से काफी लोग राजनीति में हैं. उनके चचेरे ससुर धनिक लाल मंडल (Dhanik Lal Mandal) भी फुलपरास से विधायक थे, साथ ही, बिहार विधानसभा के स्पीकर भी थे. धनिक लाल मंडल झंझारपुर से सांसद बने थे. वह मोरारजी देसाई की सरकार में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री भी थे. शीला मंडल के पति के बड़े भाई लौकहा से विधायक हैं (Sheela Mandal Family).
शीला मंडल की स्कूली शिक्षा बिहार से ही हुई है. उन्होंने 1996 में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट किया है (Sheela Mandal Education).