scorecardresearch
 
Advertisement

रेजिनगर

रेजिनगर

रेजिनगर

रेजिनगर (Rejinagar) पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में स्थित एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध स्थान है. यह क्षेत्र अपने प्राचीन इतिहास, धार्मिक स्थलों और सामाजिक विविधता के लिए प्रसिद्ध है. रेजिनगर गंगा नदी के नजदीक बसा हुआ है, जिससे इसकी भूमि अत्यंत उपजाऊ है और कृषि यहां के लोगों का प्रमुख व्यवसाय है. 2011 की जनगणना के अनुसार, रेजिनगर की कुल आबादी 10,103 थी, जिसमें पुरुष संख्या 5,146 और महिला संख्या 4,957 थी. 

यह क्षेत्र मुगल काल से ही प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा है. मुर्शिदाबाद, जो कभी बंगाल की राजधानी हुआ करती थी, रेजिनगर से अधिक दूर नहीं है, इसलिए यह स्थान ऐतिहासिक गतिविधियों का साक्षी रहा है. यहां कई पुरानी इमारतें और मस्जिदें आज भी उस दौर की झलक दिखाती हैं.

रेजिनगर विधानसभा क्षेत्र भी राजनीतिक रूप से सक्रिय है और राज्य की राजनीति में इसका विशेष स्थान रहा है. यहां की जनसंख्या मुख्यतः बंगाली बोलने वाली है, हालांकि हिंदी और उर्दू भी समझी जाती हैं. शिक्षा के क्षेत्र में भी रेजिनगर धीरे-धीरे प्रगति कर रहा है. यहां स्कूलों और कॉलेजों की संख्या बढ़ रही है। शांत वातावरण, हरियाली और लोगों की सादगी इसे पश्चिम बंगाल के सुंदर और शांत कस्बों में शामिल करती है.

रेजिनगर इतिहास, संस्कृति और ग्रामीण सौंदर्य का अनोखा मेल प्रस्तुत करता है.

और पढ़ें

रेजिनगर न्यूज़

Advertisement
Advertisement