scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे

मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे

मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे

मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे

मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे (Mrs Chatterjee vs Norway) हिंदी भाषा की पारिवारिक ड्रामा फिल्म है, जिसके निर्देशक आशिमा चिब्बर हैं. यह फिल्म जी स्टूडियो और एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है. इसमें रानी मुखर्जी (Rani Mukerji), अनिर्बन भट्टाचार्य, नीना गुप्ता (Neena Gupta) और जिम सर्भ मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्म 17 मार्च 2023 को रिलीज होगी (Mrs Chatterjee vs Norway Release Date)

फिल्म एक भारतीय जोड़े की सच्ची कहानी है, जो मां पर आधारित है. यह सागरिका चक्रवर्ती की आत्मकथा जिसका शीर्षक द जर्नी ऑफ ए मदर है, जिसके बच्चों को 2011 में नॉर्वेजियन चाइल्डकेयर सिस्टम (बार्नवेर्नेट) ने उनसे छीन लिया था (Mrs Chatterjee vs Norway a True Story).

कहानी सागरिका भट्टाचार्य के साथ वास्तविक जीवन के मामले पर आधारित है जो दो बच्चों के साथ अपने पति अनूप भट्टाचार्य के साथ रह रही थी. वे नौकरी के लिए नॉर्वे चले गए. 2011 में, उनके बच्चों को बच्चों के अनुचित व्यवहार के आधार पर बार्नवरनेट (जिसे नॉर्वेजियन चाइल्ड वेलफेयर सर्विसेज के रूप में भी जाना जाता है) ले जाता है. पहले उन्होंने नॉर्वे की एक अदालत में अपील की लेकिन असफल रहे. बाद में उन्होंने विदेश मंत्रालय, भारत सरकार से हस्तक्षेप करने की अपील की. इससे पहले सागरिका अपने पति से अलग हो गई थी और बच्चों की कस्टडी उनके पिता के भाई को दे दी गई थी. 2013 में, दो साल की लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद उन्हें भारत सरकार के हस्तक्षेप के बाद कलकत्ता उच्च न्यायालय ने न्याय दिलाया था (Mrs Chatterjee vs Norway Story line).

और पढ़ें

मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे न्यूज़

Advertisement
Advertisement