मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) मिजोरम में एक क्षेत्रीय राजनीतिक दल है. एमएनएफ मिजो राष्ट्रीय अकाल मोर्चा से उभरा, जिसका गठन 1959 में असम राज्य के मिजो क्षेत्रों में अकाल की स्थिति के प्रति भारत सरकार की निष्क्रियता के विरोध में पु लालडेंगा ने किया था. पार्टी ने 1966 में एक बड़ा विद्रोह किया (Mizo National Front). 1986 में इसने अलगाव और हिंसा को त्यागकर भारत सरकार के साथ मिजोरम समझौते पर हस्ताक्षर किए. इसके बाद एमएनएफ ने चुनाव लड़ना शुरू किया और मिजोरम में तीन बार राज्य सरकार बनाई. यह वर्तमान में राज्य की विपक्षी पार्टी है, इसके अध्यक्ष जोरमथांगा मिजोरम के पूर्व मुख्यमंत्री हैं.