टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) ने जब अपनी सगाई के बाद हीरे की अंगूठी पब्लिक की. उस वक्त दुनिया का ध्यान फिर से भारत की मशहूर गोलकुंडा की हीरा खानों की ओर गया. कोहिनूर, जो दुनिया का सबसे मशहूर और कीमती हीरा है, कभी इन्हीं गोलकुंडा की खानों से निकला था. इसे फारस (पर्शिया) का आक्रांता नादिर शाह यहां से लूटकर ले गया था. लेकिन उससे लगभग 150 साल पहले, एक फ़ारसी तेल व्यापारी का बेटा मीर जुमला (Mir Jumla), औरंगज़ेब की मदद करके गोलकुंडा की खानों का शासक बन बैठा था. वही खानें, जहां से कोहिनूर निकला था.
ब्रिटेन में रखे भारतीय कोहिनूर हीरे को वापस लाने को लेकर मोदी सरकार अभियान चलाने जा रही है. इस बारे में दिल्ली में अफसर एक रणनीति बना रहे हैं और कूटनीतिक तौर पर कोहिनूर हीरे और अन्य मूर्तियों को भारत लाने का प्रयास किया जाएगा. भारत का यह हीरा ब्रिटेन के कब्जे में है.