भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जिंदगी और उनके योगदान को समर्पित फिल्म "कलाम- द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया" (Kalam- The Missile Man of India) एक प्रेरणादायक जीवनी-आधारित फिल्म है, जो न केवल उनके वैज्ञानिक योगदान को उजागर करती है बल्कि उनके संघर्ष, सादगी और मानवता की भावना को भी दर्शकों तक पहुंचाती है. फिल्म के तमिल अभिनेता धनुष (Dhanush) मुख्य भूमिका में हैं साथ ही फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है. 21 सई 2025 को कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा की गई. धनुष ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया.
फिल्म की कहानी डॉ. कलाम के जीवन के विभिन्न पड़ावों को छूती है. रामेश्वरम के एक सामान्य से परिवार में जन्म से लेकर भारतीय अंतरिक्ष और रक्षा अनुसंधान में उनके अभूतपूर्व योगदान तक. फिल्म में उनके बालक अवस्था के संघर्ष, शिक्षा के प्रति उनका समर्पण, इसरो और डीआरडीओ में उनकी भूमिका और अंततः भारत के राष्ट्रपति बनने तक की यात्रा को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया है.