scorecardresearch
 
Advertisement

जगन्नाथ मिश्रा

जगन्नाथ मिश्रा

जगन्नाथ मिश्रा

जगन्नाथ मिश्रा, पूर्व राजनेता 

जगन्नाथ मिश्रा (Jagannath Mishra) बिहार के एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में कार्य किया. वे 1988 - 1990 और 1994 - 2000 के बीच राज्यसभा के सदस्य भी थे (Jagannath Mishra Rajya Sabha member). वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बेहद सक्रिय राजनेता थे (Jagannath Mishra Congress Party member). वे तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री चुने गए. अपने भाई और तत्कालीन रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र की हत्या के बाद सत्तर और अस्सी के दशक में जगन्नाथ मिश्रा बिहार के सबसे शक्तिशाली कांग्रेस नेता बने (Prominent leader of Bihar in 70s and 80s). उन्हें "डॉक्टर साहब" (Doctor Sahib) और "मौलाना" जगन्नाथ (Maulana Jagannath) के रूप में भी जाना जाता था. उन्हें यह नाम 1980 में उर्दू को राज्य की दूसरी आधिकारिक भाषा बनाने के कारण दिया गया था .

जगन्नाथ मिश्रा का जन्म 24 जून 1937 को बिहार के मौजूदा सुपौल जिले के बलुआ बाजार गांव में हुआ था (Jagannath Mishra date of birth). उनकी पत्नी का नाम वीणा मिश्रा था, जिनका 72 वर्ष की आयु में 22 जनवरी 2018 को निधन हो गया (Jagannath Mishra wife). उनके परिवार में तीन बेटे और तीन बेटियां हैं (Jagannath Mishra children). 

उन्होंने अपना करियर एक व्याख्याता के रूप में शुरू किया था. वह बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर थे. वे पहली बार 1975 में मुख्यमंत्री बने लेकिन आपातकाल के कारण उन्हें हटा दिया गया. वे वर्ष 1980 में दूसरी बार और वर्ष 1989 में तीसरी बार मुख्यमंत्री बने. उन्होंने कई बार केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप मंद भी कार्य किया (Jagannath Mishra political career). 

30 सितंबर 2013 को रांची में एक विशेष सीबीआई कोर्ट ने चारा घोटाले में 44 अन्य लोगों के साथ उन्हें दोषी ठहराया. उन्हें चार साल के कारावास और 200,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई गई थी. 25 अक्टूबर 2013 को, झारखंड उच्च न्यायालय ने चारा घोटाला मामले में मिश्रा को जमानत दे दी थी. कांग्रेस छोड़ने के बाद, वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और बाद में जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए थे (Jagannath Mishra Corruption, conviction).

जगन्नाथ मिश्रा का 19 अगस्त 2019 को 82 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया (Jagannath Mishra death).
 

और पढ़ें

जगन्नाथ मिश्रा न्यूज़

  • भगवान जगन्नाथ की यात्रा आज से शुरू, मंदिर में अमित शाह ने की पूजा-अर्चना

    जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर आज अहमदाबाद में भी भगवान जगन्नाथ की 145वीं रथयात्रा निकाली जाएगी. इस रथयात्रा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने परिवार के साथ भगवान जगन्नाथ की मंगला आरती में शामिल हुए. भगवान की आंखों पर बांधी गई पट्टी को मंगला आरती के बाद खोला गया. भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ शनिवार को नगरयात्रा पर निकलेंगे. नगरयात्रा पुराने अहमदाबाद में 19 किलोमीटर लंबी होगी.

Advertisement
Advertisement