scorecardresearch
 
Advertisement

इंडियानापोलिस

इंडियानापोलिस

इंडियानापोलिस

इंडियानापोलिस (Indianapolis), अमेरिका के इंडियाना राज्य (Indiana) की राजधानी और सबसे बड़ा शहर है.। इसे आमतौर पर “इंडी” कहा जाता है. यह शहर अमेरिका के मध्य-पश्चिमी क्षेत्र में स्थित है और अपने ऐतिहासिक महत्व, खेलों, सांस्कृतिक विरासत और आर्थिक विकास के लिए प्रसिद्ध है.

यह शहर व्हाइट नदी के किनारे स्थित है और मैरीयन काउंटी का भाग है. इसकी भौगोलिक स्थिति इसे व्यापार, परिवहन और उद्योग के लिए उपयुक्त बनाती है.

इंडियानापोलिस की स्थापना 1821 में हुई थी और यह 1825 में इंडियाना की राजधानी बना. इसका नाम "इंडियाना" और "पोलिस" (ग्रीक शब्द जिसका अर्थ है "शहर") से मिलकर बना है, जिसका अर्थ है "इंडियाना का शहर". 19वीं शताब्दी में यह रेलवे और विनिर्माण का प्रमुख केंद्र बन गया.

इंडियानापोलिस की अर्थव्यवस्था विविध है. स्वास्थ्य सेवा, बीमा, विनिर्माण, शिक्षा, और पर्यटन इसके प्रमुख उद्योग हैं. एलिय लिली एंड कंपनी जैसी प्रमुख दवा कंपनी यहीं मुख्यालय रखती है.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement