गोविंद निहलानी (Govind Nihalani) एक फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और निर्माता हैं. उन्हें छह राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और पांच बॉलीवुड फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुका है.
1996 में उन्होंने फिल्म 'द्रोहकाल' की स्क्रिप्ट लिखी, जिसे कमल हासन (Kamal Haasan) ने तमिल रीमेक, कुरुथिपुनल के लिए रूपांतरित किया. इस फिल्म को 68वें अकादमी पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी के लिए शामिल किया गया.
'आक्रोश' उनकी पहली निर्देशित फिल्म थी जिसमें ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह, स्मिता पाटिल और अमरीश पुरी ने अभिनीय किया था. फिल्म को 1981 में नई दिल्ली में आयोजित भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए गोल्डन पीकॉक मिला. फिर उन्होंने एसडी पंवलकर की एक कहानी पर आधारित 'अर्ध सत्य' का निर्देशन किया. 1997 में, उन्होंने बंगाली उपन्यासकार महाश्वेता देवी के प्रशंसित उपन्यास 'हज़ार चौरासी की मां' पर फिल्म का निर्देशन किया (Govind Nihalani Movies).
निहलानी का जन्म 19 दिसंबर 1940 को कराची, सिंध प्रांत (अब पाकिस्तान में) में हुआ था (Govind Nihalani Born) और उनका परिवार 1947 के विभाजन के दौरान भारत आ गया था. उन्होंने श्री जया चामराजेंद्र पॉलिटेक्निक (वर्तमान सरकारी फिल्म और टेलीविजन संस्थान) बैंगलोर से सिनेमैटोग्राफर कोर्स किया (Govind Nihalani Education).