scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • गोलकोंडा किला, हैदराबाद

गोलकोंडा किला, हैदराबाद

गोलकोंडा किला, हैदराबाद

गोलकोंडा किला, हैदराबाद

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में स्थित गोलकोंडा किला (Golconda Fort, Hyderabad) भारत के सबसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक किलों में से एक है. यह किला अपनी भव्य वास्तुकला, अद्भुत ध्वनिकी (acoustics) और हीरों के व्यापार से जुड़े गौरवशाली इतिहास के लिए जाना जाता है. गोलकोंडा शब्द का अर्थ माना जाता है- चरवाहे की पहाड़ी, क्योंकि प्रारंभ में यह क्षेत्र एक छोटी पहाड़ी पर बसा हुआ था.

गोलकोंडा किले का निर्माण मूल रूप से 12वीं शताब्दी में काकतीय राजवंश द्वारा किया गया था. बाद में 16वीं शताब्दी में कुतुबशाही शासकों ने इसे एक विशाल और सुदृढ़ दुर्ग का रूप दिया. किला लगभग 400 फीट ऊंची पहाड़ी पर स्थित है और इसकी दीवारें करीब 11 किलोमीटर के क्षेत्र में फैली हुई हैं, जो इसकी रणनीतिक मजबूती को दर्शाती हैं.

इस किले की सबसे खास विशेषता इसकी ध्वनि प्रणाली है. कहा जाता है कि किले के प्रवेश द्वार ‘फतेह दरवाजा’ पर ताली बजाने से उसकी आवाज ऊपर स्थित बाला हिसार तक साफ सुनाई देती थी. यह व्यवस्था दुश्मनों के हमले की सूचना देने के लिए बनाई गई थी. किले में महल, मस्जिदें, जल आपूर्ति की उन्नत व्यवस्था, गोदाम और सुरंगें भी मौजूद हैं.

गोलकोंडा किला हीरों के व्यापार का भी प्रमुख केंद्र रहा है. यहीं से दुनिया के प्रसिद्ध हीरे- कोहिनूर, होप डायमंड और दरिया-ए-नूर निकले माने जाते हैं. इसी कारण गोलकोंडा का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध हुआ.

आज गोलकोंडा किला भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा संरक्षित स्मारक है और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करता है. यहां आयोजित होने वाला लाइट एंड साउंड शो किले के इतिहास को जीवंत रूप में प्रस्तुत करता है. गोलकोंडा किला न केवल हैदराबाद की पहचान है, बल्कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत का एक महत्वपूर्ण प्रतीक भी है.

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement