scorecardresearch
 
Advertisement

अनु रानी

अनु रानी

अनु रानी

अनु रानी

अनु रानी (Annu Rani, Javelin Thrower) एक भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी हैं. वह विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप, दोहा, 2019 में महिला भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय थीं (Annu Rani, 1st Indian in Women's Javelin Throw Event Final). ओलंपिक क्वालिफिकेशन मार्क से चूकने के बाद अन्नू ने विश्व रैंकिंग के माध्यम से 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था (Annu Rani, Qualified in 2020 Tokyo Olympics). 

उन्होंने 2020 में एथलेटिक्स में स्पोर्टस्टार एसेस स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़़ द ईयर अवार्ड जीता. उन्होंने 59वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रयास 63.24 मीटर है जिसने उन्हें राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक चैम्पियनशिप, पटियाला, 2021 में स्वर्ण पदक  (Annu Rani Won Gold Medal) दिलाया (National Interstate Athletic Championship, Patiala)..

अन्नू रानी का जन्म 28 अगस्त 1992 को उत्तर प्रदेश के बहादुरपुर गांव (Bahadurpur Village, UP) में हुआ था (Annu Rani Age). वह एक कृषि परिवार ताल्लुक रखती हैं. उनकी प्रतिभा की पहचान उनके भाई उपेंद्र ने की थी (Annu Rani Family). उन्होंने उसे फेंकने के लिए कहकर उसे प्रशिक्षित करना शुरू किया. अन्नू की पहली भाला छड़ी बांस के एक लंबे टुकड़े से तैयार किया था, क्योंकि वह खरीद नहीं सकती थी (Annu Rani Brother). 

अनु ने वर्ष 2010 में 18 साल की उम्र में पहली बार भाला फेंक खेलना शुरू किया था. उनके भाई ने बाद में उनको प्रशिक्षण के लिए फीस देना शुरू किया. साथ ही, खेल में भाग लेने वाली लड़कियों के लिए अपने पिता की अस्वीकृति के बावजूद उन्होंने अनु का सात दिया. 2014 में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर अनु ने खुद को साबित कर दिखाया (Annu Rani Debut in Javelin Throw).

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement