scorecardresearch
 
Advertisement

आस्था पूनिया

आस्था पूनिया

आस्था पूनिया

सब लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया (Aastha Poonia) भारतीय नौसेना की पहली महिला फाइटर पायलट हैं. विशाखापत्तनम के INS डेगा में आयोजित दूसरे बेसिक हॉक कन्वर्जन कोर्स के स्नातक समारोह के दौरान लेफ्टिनेंट अतुल कुमार ढुल के साथ उन्हें प्रतिष्ठित 'विंग्स ऑफ गोल्ड' से सम्मानित किया गया.

3 जुलाई, 2025 को हुए इस समारोह की अध्यक्षता रियर एडमिरल जनक बेवली, सहायक नौसेना प्रमुख (वायु) ने की, जिन्होंने सम्मान प्रदान किया. भारतीय नौसेना ने इस मील के पत्थर को "नौसेना विमानन में एक नया अध्याय" बताया, जो कि कुलीन फाइटर स्ट्रीम में पूनिया के प्रवेश का जश्न मनाता है - एक ऐसा क्षेत्र जिस पर पहले पुरुषों का वर्चस्व था.

उनका मेरठ, उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाली, उन्होंने कंप्यूटर साइंस में बी.टेक पूरा किया उन्होंने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के ज़रिए भारतीय नौसेना में शामिल होकर भारतीय नेवल एकेडमी (Ezhimala) से प्रशिक्षण शुरू किया.

प्रारंभिक उड़ान प्रशिक्षण: एयर फोर्स एकेडमी, डुंदिगल में Pilatus PC‑7 Mk II पर. INS Dega, विशाखापत्तनम में Second Basic Hawk Conversion Course पूरा किया, जहां उन्होंने Hawk 132 AJT उड़ाना सीखा.

 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement