बंगाल में जैसे जैसे वोटिंग की तारीखें करीब आ रही हैं, वैसे वैसे राजनीतिक दलों ने अपनी सारी ताकत झोंक दी है. ममता बनर्जी आज अपना घोषणा पत्र जारी किया वहीं बीजेपी के दिग्गज भी चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. जाहिर है जिस तरह से ममता की पार्टी और बीजेपी ने चुनाव में अपना पूरा जोर लगाया है. उसके बाद बंगाल की लड़ाई दिलचस्प हो गई है. ममता बनर्जी ने आज ही झारग्राम में दो रैलियो को संबोधित किया है. दरअसल टीएमसी का घोषणापत्र सबसे पहले 11 मार्च को जारी होना था लेकिन ममता बनर्जी के चोटिल होने के बाद कार्यक्रम को टाल दिया गया था. दूसरी बार 14 मार्च को घोषणापत्र जारी करने की डेट दी गई थी लेकिन तब भी मेनिफेस्टो जारी नहीं किया गया. देखें वीडियो.