भारी बारिश से नाले सड़क पर बहने लगे. लामबगड़ में बदरीनाथ मार्ग बंद हो गया. वहीं सूरत में बारिश ने ऐसा क़हर बरपाया, मंदिर और घर जलमग्न हो गए. राजकोट में बारिश से हालात ऐसे बिगड़े कि अंडर ब्रिज में एम्बुलेंस फंस गई. घंटों की मशक्कत के बाद मरीजों का रेस्क्यू हो पाया. गुजरात के नवसारी में भारी बारिश के कारण पूर्णा और अंबिका नदीयां उफान पर हैं. रायसेन में भारी बारिश में शहर दरिया बन गया. देखिए वीडियो.