रोहिंग्या मुसलमानों से जुड़ा एक व्हाट्सएप मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मैसेज में रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर चौंकाने वाले दावे किए जा रहे हैं. दावा है कि रिफ्यूजी कैंप में रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों के एक-एक परिवार में दस-दस बच्चे हैं. पर क्या ये दावा सही है? सोशल मीडिया पर किया जाने वाला हर दावा सच्चा नहीं होता है. कुछ लोग नफरत फैलाने के मकसद से भी झूठी खबरें फैलाते हैं. इसलिए इस दावे पर यकीन करने से पहले इसकी पड़ताल जरुरी थी. इस वीडियो में देखें क्या है इस वायरल दावे की सच्चाई.
In a viral message on WhatsApp, it has claimed that Rohingya Muslims, living in the refugee camps, have 10-10 children in each family. In this video, we have debunked the lie which is being spread through viral Whatsapp message. Watch the video.