उत्तराखंड में मंगलवार को पंचायत अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस नेताओं ने गुंडागर्दी की. यहां 12 जिलों में हुए पंचायत चुनाव में बाहुबल का प्रयोग कर जबरन वोट डलवाए गए. पुलिस की मौजूदगी में चंपावत में महिला को खींचकर जबरदस्ती वोट डलवाया गया. यह महिला काफी समय से लापता थी.
uttarakhand congress leaders forced people to vote in favour of congress