scorecardresearch
 
Advertisement

भगवान को भेंट की 6.5 किलो वजनी सोने की तलवार, 8.8 करोड़ है कीमत

भगवान को भेंट की 6.5 किलो वजनी सोने की तलवार, 8.8 करोड़ है कीमत

भक्त और भगवान का संबंध बड़ा निराला है. कुछ भक्तों का अपने भगवान की आस्था का ये आलम है कि वो भगवान के चढ़ावे पर महंगी से महंगी चीजें न्यौछावर कर देते हैं. ऐसे ही एक भक्त ने तिरुमाला के स्रीवरी मंदिर में हैदराबाद के एमएस प्रसाद और उनकी पत्नी ने 8.8 करोड़ की तलवार भेंट की है जिसका वजन 6.5 किलोग्राम है. भक्त का अपने प्रभु के लिए प्रेम को प्रदर्शित करने का सबका अलग-अलग तरीका है. लेकिन कुछ भक्त ऐसे होते हैं जो कीमती से कीमती वस्तुओं को अपने भगवान के चरणों में न्योछावर कर देते हैं. सोने की ये बेशकीमती तलवार अब स्रीवरी मंदिर की शोभा बढाएगी और जल्द ही मंदिर के अधिकारियों को सौंप दी जाएगी.

A Hyderabad-based businessman MS Prasad donated a Suryakathari (sword) to Sri Venkateshwara Swamy at Tirumala on Monday. The devotee, along with family, donated the golden sword worth Rs 8.8 crore to Lord Venkateshwara. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement