scorecardresearch
 
Advertisement

राष्ट्रगान और तिरंगे के सम्मान के लिए पूरा जीवन किया कुर्बान, मिलिए सच्चे देशभक्त से

राष्ट्रगान और तिरंगे के सम्मान के लिए पूरा जीवन किया कुर्बान, मिलिए सच्चे देशभक्त से

राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान देश का सबसे सम्मानित और मौजूदा प्रतीक हैं. उनका सम्मान बनाए रखना देश के सम्मान को बनाए रखने के समान है. वडोदरा के सरदार भवन ट्रस्ट के निदेशक हरेंद्रसिंह दयामा की देशभक्ति औरों से अलग है. राष्ट्रीय ध्वज फहराने, ध्वज को सलामी देने और राष्ट्रगीत गाने का प्रशिक्षण देकर वो देश की सेवा कर रहे हैं. वे इस प्रशिक्षण का आयोजन विशेष रूप से 15 अगस्त और 26 जनवरी से पहले करते हैं. उन्होंने अब तक कितने लोगों को ट्रेनिंग दी है, इसका भी उन्होंने रिकॉर्ड रखा है. देखें ये खास रिपोर्ट.

Harendrasinh Dayama, director of Vadodara's Sardar Bhawan Trust, is serving the country by training to hoist the national flag, salute the flag and sing the national anthem. He organizes this training especially before 15th August and 26th January. He has also kept a record of how many people he has trained so far. Watch this special report.

Advertisement
Advertisement