राजपथ पर असम राज्य की भी झांकी दिखाई गई. इस दौरान असम की झांकी में चाय के बागानों और चाय उद्योगों को दर्शाया गया. दरअसल असम में चाय के बागान बहुतायत में हैं. जगह-जगह चाय के उद्योग होने की वजह से यह उद्योग असम की अर्थव्यवस्था की जान है. साथ ही यहां के अलग-अलग किस्मों की चाय दुनिया भर में मशहूर है. इसके अलावा असम की सांस्कृतिक विरासत से भी लोगों को रूबरू कराया गया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The tableau of Assam displayed the cultural heritage of Assam and it's tea gardens on Rajpath. Tea industry is the backbone of the economy of Assam. Different varieties of teas of Assam are famous all over the world. Watch video.