पेट्रोल और डीजल के दाम बेकाबू हो रहे हैं. अब सवाल ये नहीं कि पेट्रोल डीजल के दाम कितने हैं, अब सवाल ये है कि आगे पेट्रोल डीजल के दाम कहां तक जा सकते हैं. फिलहाल तो दिल्ली में साधारण पेट्रोल के दाम 91 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच चुके है. मुंबई में साधारण पेट्रोल सेंचुरी के बेहद करीब है. डीजल ने भी जनता को रुला रखा है हालांकि महंगे तेल पर सरकार के पास अपनी दलीले हैं. महंगे तेल के सवाल पर अपना रटा रटाया जवाब है लेकिन सवाल जनता के पास भी कम नहीं हैं. सवाल ये कि जब कोरोना काल में लोगों की कमाई कम हुई है. हजारों की नौकरियां गई हैं तो ऐसे में राहत देने के बजाए सरकार तेल के नाम पर जनता पर बोझ क्यों डाल रही है. देखें तेज मुकाबला.