scorecardresearch
 
Advertisement

वसीयतनामें में जायदाद के हकदार मेरी पत्नी और बेटा होंगे: नारायण दत्त तिवारी

वसीयतनामें में जायदाद के हकदार मेरी पत्नी और बेटा होंगे: नारायण दत्त तिवारी

यह वही नारायण दत्त तिवारी हैं जिन्होंने एक समय पर अपनी  पत्नी और बेटे को पहचानने से इंकार कर दिया था वह अब अपनी सारी जायदाद अपनी  पत्नी और बेटे के नाम कर चुके हैं. नारायण दत्त कभी अपने रंगीन मिजाज तो कभी सियासत से जुड़ी बातों को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी में रहने वाले तिवारी ने एक प्रेस रिलीज में न जाने किस युद्ध की बात लिखी है. इस प्रेस रिलीज में उन्होंने लिखा है कि अभी एक युद्ध बाकी है.

My wife and Son is my property heir said Narayan Dutt tiwari

Advertisement
Advertisement