व्यक्ति की कुंडली में सूर्य की प्रधानता हो तो व्यक्ति के अंदर प्रशासन की इच्छा बलवती होती है. मंगल का प्रभाव भी सेना या फ़ोर्स की इच्छा पैदा करता है. बृहस्पति का प्रबल होना भी शासन का गुण पैदा करता है. 1, 4, और 9 अंक वालों के अंदर शासन की काफी इच्छा देखी जाती है. कुंडली में शनि का प्रभाव, बुध की स्थिति बेहतर, सूर्य या मंगल भी असरदार और राहु या चन्द्रमा का गड़बड़ प्रभाव न हो तो संभावना ज्यादा होती है कि व्यक्ति प्रशासनिक सेवा में जाए. प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए आप इन उपाय को अपना सकते हैं जैसे कि नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित, गायत्री मंत्र का जप, पूर्व दिशा की तरफ सर करके सोना और रविवार को किसी धर्मस्थान जाना. देखें किस्मत कनेक्शन.
Today in the Kismat Connection show we will talk about the Planets and constellation connection in administrative service. Else than this, Pandit Shailendra Pandey will tell you how to make your day fortunate with some simple tips and your daily horoscope. Watch the video to know more.