अनंत चतुर्दशी पर गणेश भगवान की पूजा और व्रत से हमारे सभी दुख खत्म हो सकते हैं. आज गणपति विसर्जन के लिए दोपहर 12.41 बजे तक है. अनंत चतुर्दशी पर अनंत बांधकर हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं, कहा जाता है कि बनवास के दौरान पांडवों को भगवान कृष्ण ने भी कष्ट निवारण के लिए पांडवों को अनंत चतुर्दशी व्रत करने की सलाह दी थी. इसके अलावा हमारे खास कार्यक्रम करिश्मा किस्मत का में राशिफल जानिए.