इंडोनेशिया में 400 साल से सोया हुआ ज्वालामुखी 'सिनाबंग' अचानक जाग उठा. उसमें हुए विस्फोट से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. 'सिनाबंग' अब भी आग उगल रहा है. आसपास के 5 किलोमीटर के दायरे में रह रहे लोगों को वहां से हटा लिया गया है.