scorecardresearch
 
Advertisement

बुड्ढा होगा तेरा बाप: ऐसे नहीं कोई बन जाता है अमिताभ बच्चन!

बुड्ढा होगा तेरा बाप: ऐसे नहीं कोई बन जाता है अमिताभ बच्चन!

उस शख़्स के बारे में क्या कहना जो सदी का महानायक हो, सिनेमा का शहंशाह हो, जो लाखों करोड़ों दिलों में बसता हो. फिल्मी पर्दे के इस एंग्रीमैन के अफसाने इतने हैं जितने कि उसके चाहने वाले. 78 साल के हो चुके अमिताभ बच्चन के बारे में अगर कहा जाए कि वो ढलती उम्र के साथ जवान होते जा रहे हैं तो ऐसा कहना गलत नहीं होगा. अमिताभ बच्चन की जिंदगी एक खुली किताब की तरह है, जिसमें उनकी दूसरी जिंदगी का जिक्र है. कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान लगी जानलेवा चोट के बाद मौत को मात देकर शहंशाह बनने का सफर है रिजेक्शन से परफेक्शन की लंबी फेहरिस्त है. उनकी अंदाज और अदायगी का लंबा सिलसिला है तो उनकी आवाज के भी अपने अफसाने हैं. देखिए फिल्म जगत के सबसे बड़े सितारे पर इस खास कार्यक्रम को, तेज पर.

Advertisement
Advertisement