scorecardresearch
 
Advertisement

शिव भक्तों के लिए अच्छी खबर, घर बैठे ऐसे मंगवा सकते हैं हरिद्वार से गंगाजल

शिव भक्तों के लिए अच्छी खबर, घर बैठे ऐसे मंगवा सकते हैं हरिद्वार से गंगाजल

कोरोना के चलते सावन के महीने में गंगाजल से महादेव का जलाभिषेक नहीं कर पाने के कारण मायूस शिव भक्तों के लिए खुशखबरी है. अब वो घर बैठे हरिद्वार से गंगाजल हासिल कर सकेंगे और भोले को जलाभिषेक कर पाएंगे. ऐसे में कांवड़ से गंगा जल नहीं ला पाने की उनकी टीस कुछ कम जरुर होगी. शिव भक्तों को घर बैठे गंगाजल पहुंचाने का बीड़ा भारतीय डाक विभाग ने उठाया है. डाक विभाग बोतलों में भर कर गंगाजल घरों तक पहुंचा रहा है. घर पर गंगाजल पहुंचाने की ये योजना शुरू तो 2016 में हो गई थी लेकिन कोरोना काल में कांवड़ यात्रा नहीं हो पाने के कारण इस योजना की अहमियत काफी बढ़ गई है. कोरोना काल में डाक विभाग की ये योजना शिवभक्तों को खूब भा रही है. देखिए ये Video.

Due to the COVID-19 pandemic, this years' Kanwar Yatra has been cancelled. But the devotees of Lord Shiva will still be able to get Gangajal to perform rituals as usual at their homes. The Indian Postal Department has taken the initiative to deliver Gangajal to Shiva devotees at home. Watch the video.

Advertisement
Advertisement