नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. किसान 26 नवंबर से ही प्रदर्शन कर रहे हैं. केंद्र सरकार के साथ किसानों की सहमति नहीं बनती दिख रही है. किसान संगठनों की कोर कमेटी की बैठक के बाद भी आंदोलन पीछे होता नहीं दिख रहा है. केंद्र सरकार पर भी दबाव है कि जल्द से जल्द किसानों के साथ सार्थक बातचीत हो सके. किसान अभी तक केंद्र सरकार से बातचीत को तैयार नहीं हैं, ऐसे में केंद्र पर भी बड़ा दबाव है. किसानों ने दिल्ली के पांच एंट्री प्वाइंट्स को जाम करने की चेतावनी भी दी है. सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर हजारों की तादाद में किसान 26 नवंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं. इधर, उत्तर प्रदेश से दिल्ली में प्रवेश करने वाली मुख्य स्थित गाजीपुर बॉर्डर पर भी रविवार को किसान प्रदर्शन कर रहे थे. तो अब दिल्ली जाम की तैयारी किसान कर रहे हैं? देखें वीडियो.