मुंबई हमले के दिन 'दौलत' का जन्म एक ऐसे परिवार हुआ, जिसमें अगर दिन में कमाई न हो, तो रात को चूल्हा नहीं जलता है. एक ओर उसकी मां पानी की खाली बोतलें चुनती है, दूसरी ओर उसके पिता को ब्राउन शुगर की लत है. इसके बावजूद मुंबई में जिंदगी वापस अपनी रफ्तार पकड़ रही है.