हमारे देश में काफी समय से कुछ मान्याएं चली आ रही हैं, जिनका आज भी पालन किया जा रहा है. जैसे बिल्ली रास्ता काट जाए तो रास्ता बदल लेना चाहिए अन्यथा कुछ अशुभ होने के संकेत होते हैं. वहीं बाईं आंख फड़के तो भी कुछ अशुभ होने का संकेत होता है. जानिए कई पुरानी मान्यताओं का सच.