देश के चार राज्य और एक केन्द्र शासित प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. इस बार वहां का मुकाबला इस मायने में बेहद दिलचस्प हो गया है जहां राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीसरी बार सत्ता में आने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. बंगाल जैसे राज्य को चला रही इस महिला नेता ने कई मौकों पर खुद की शक्ति से लोगों को वाकिफ कराया है. दीदी सादा जीवन जीने में विश्वास रखती है. अपनी जीवनशैली के कारण ही वह राजनीति में अलग पहचान भी रखती हैं. देखें वीडियो.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee was born on 5 January 1955 in Kolkata. In early life, she was connected with politics. In 1970, Mamata becomes General Secretary of Congress. Mamata's father was a freedom fighter. She was graduated in history from Jogamaya Devi college. Watch the video to know more.