कॉर्पोरेशन बैंक के नोएडा सेक्टर 35 ब्रांच के अधिकारी को बाइक सवार अज्ञात लोगों ने लूट लिया, पास के बैंक से पैसे लेकर आ रहे इस अधिकारी की कार के आगे बदमाशों ने बाइक खड़ी की और हथियारों के दम पर लूट को अंजाम दिया.