सरकार के कड़े तेवर, आंदोलन को किसका 'फेवर'? ये एक सवाल है जो आज 11वें दौर की बैठक के बाद देश के कृषि मंत्री ने उठाई है. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि कुछ लोग चाहते हैं कि ये आंदोलन खत्म न हो. सवाल ये है कि आखिर इस बयान का क्या मतलब है. देश की बात में आज 11वें दौर की बैठक में क्या हुआ. सरकार की ओर से और क्या बातें कहीं गईं, किसानों ने क्या कहा ये सब दिखाएंगे, बताएंगे चर्चा करेंगे. लेकिन सवाल ये है कि 11 दौर की बात के बाद जहां सरकार थोड़ी नरम दिख रही है तो किसानों की ओर से कोई नरमी क्यों नहीं दिख रही है. आज की बैठक में क्या कुछ हुआ इसकी रिपोर्ट दिखाएंगे, हमारे साथ हमारे वरिष्ठ सहयोगी भी जुड़ेंगे उनसे चर्चा करेंगे.