यह कहानी है बुजुर्गों के अनुभवों से सीख की. दो गांवों के दो दबंग परिवारों के लड़के और लड़की की शादी तय हुई. लड़की वालों ने शर्त रखी थी कि इस बारात में कोई बुजुर्ग नहीं आएगा. लेकिन एक बुजुर्ग ने बारात में जाने की जिद की. उसने कहा कि उसके पास जीवन का अनुभव है. बाराती कहीं फंस न जाएं, इसके लिए उसका जाना जरूरी है. बुजुर्ग को एक बॉक्स में छिपा कर ले जाया गया. आगे जब बाराती एक मुसीबत में फंसे तो बुजुर्ग ने उन्हें कैसे बचाया, सुनिए संजय सिन्हा से...