कुंडली के बारह भाव होते हैं. अगर ऋतुओं की बात करें, मौसम की बात करें तो वह भी बारह होते हैं. बारह महीनों से बारह भाव बनते हैं और उन बारह महीनों में छह ऋतुएं होती हैं. उन छह ऋतुओं से हमारा मन बनता है. आज किस्मत कनेक्शन में जानिए कि ऋतुओं का आपके स्वभाव पर क्या असर पड़ता है.