scorecardresearch
 
Advertisement

Basavaraj Bommai को कर्नाटक की कुर्सी, क्या ये BJP की लिंगायत समुदाय साधने की कोशिश?

Basavaraj Bommai को कर्नाटक की कुर्सी, क्या ये BJP की लिंगायत समुदाय साधने की कोशिश?

दो दिनों के मंथन के बाद आखिरकार बीएस येदियुरप्पा का उत्तराधिकारी मिल ही गया. कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ही नए सीएम होंगे. येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद से नए मुख्यमंत्री की खोज चल रही थी. सबकी नजरें बीजेपी आलाकमान पर टिकी हुई थी. इसी बीच आज बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक हुई. जहां बसवराज बोम्मई को सीएम बनाने का फैसला लिया गया. विधायक दल की बैठक से पहले जिस तरह 40 विधायकों और कुछ मंत्रियों ने बसवराज बोम्मई से मुलाकात की. उससे ये संदेश तो मिल ही गया कि बोम्मई ही सबसे बड़े दावेदार थे. येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद बीजेपी की सबसे बड़ी चुनौती लिंगायत समुदाय को ही साधने की है. यही वजह है कि लिंगायत समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बोम्मई की दावेदारी सबसे मजबूत थी. देखिए ये रिपोर्ट.

The Bharatiya Janata Party's (BJP) legislature party has elected Basavaraj S Bommai as the new chief minister of Karnataka. Basavaraj Bommai was the home minister in the BS Yediyurappa government and was among the top contenders for the chief minister's post. Watch this episode to know why BJP chose Bommai as the new chief minister of Karnataka.

Advertisement
Advertisement