scorecardresearch
 
Advertisement

खोज-खबर: Delta Plus वेरिएंट पर भी असरदार है Covaxin, रिसर्च में हुआ खुलासा

खोज-खबर: Delta Plus वेरिएंट पर भी असरदार है Covaxin, रिसर्च में हुआ खुलासा

भारत को कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा ब्रह्मास्त्र मिल चुका है .कोरोना से जंग में ये ब्रह्मास्त्र सबसे ज्यादा कामयाब माना जा रहा है. ICMR की स्टडी में ये बात सामने आई है कि कोवैक्सीन डेल्टा प्लस वेरिएंट पर भी असरदार है. यानी बहुरुपिया कोरोना कोवैक्सीन की मार से अब नहीं बचेगा. कोरोना चाहे जितना रूप बदल ले भारत के इस ब्रह्मास्त्र से नहीं बचने वाला है. इस वैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल 25 हजार 8 सौ लोगों पर किया गया. इसमें ये देखा गया कि ये कोरोना के खिलाफ कितना बचाव करती है और स्टडी में जो नतीजे सामने आए, वो चौंकाने वाले थे. देखें वीडियो

Bharat Biotech's Covid-19 vaccine Covaxin is effective against Delta Plus variant of coronavirus, according to a study by the Indian Council of Medical and Research. ICMR study shows Covaxin is effective in Delta, Delta AY.1 and B.1.617.3 variants. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement