अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ जो दर्शकों तक पहुंचने से पहले ही विवादों में घिर गई है. फिल्म 9 नवंबर को रिलीज होगी है. इसके खिलाफ कैंपन जोर पकड़ने लगा है. अभी किसी ने फिल्म देखी नहीं है और जो टीज़र है उसमें कुछ विवादित लगता नहीं है. फिर सवाल ये है कि ये विरोध क्यों? दरअसल लोगों की इस फिल्म से नाराज़गी किसी एक वजह से नही है, इसके कई कारण हैं और सबके केंद्र में है हिंदू भावनाएं भड़काने का आरोप. जो लोग इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं उनका आरोप है कि इस फिल्म के जरिये जानबूझकर हिंदुओं की भावनाओं पर चोट की गई है. देखें वीडियो.