scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

AC की तरह इलेक्ट्रिक गीजर की भी करानी चाहिए सर्विस, जानलेवा तक हो सकती है ये गलती

AC की तरह गीजर की सर्विसिंग 
  • 1/7

AC की तरह गीजर की सर्विसिंग 

एयर कंडिशनर (AC) ऑन करने से पहले उसकी सर्विसिंग कराते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सर्दियों में इलेक्ट्रिक गीजर को ऑन करने से पहले उसकी भी सर्विसिंग जरूरी है. (Photo: AI Generated)

लीकेज या तार की वजह से परेशानी
  • 2/7

लीकेज या तार की वजह से परेशानी

वॉटर हीटर हाई वॉल्टेज पर काम करने वाला प्रोडक्ट होता है. ऐसे में टैंक लीकेज होने पर बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है. यहां तक कि इससे तेज बिलजी का झटका भी लग सकता है. 

सावधानी के लिए जरूरी है सर्विसिंग 
  • 3/7

सावधानी के लिए जरूरी है सर्विसिंग 

सावधानी के लिए जरूरी है कि इलेक्ट्रिक गीजर लंबे समय बाद जब ऑन करेंगे तो उससे पहले एक बार सर्विसिंग जरूर करा लें. सर्विसिंग के दौरान इलेक्ट्रिक गीजर की बेसिक और जरूरी जांच हो जाती हैं. (Photo: orientelectric.com)

Advertisement
सर्विसिंग में होते हैं ये काम 
  • 4/7

सर्विसिंग में होते हैं ये काम 

इलेक्ट्रिक गीजर की सर्विसिंग की तहत उसकी वायरिंग, लीकेज और शॉकेट आदि की कंडिशन देखते हैं. अगर कोई खराबी या डैमेज है तो उसे वक्त रहते बदला जा सकता है. (Photo: Amazon.in)

साल में कितनी बार कराएं सर्विसिंग 
  • 5/7

साल में कितनी बार कराएं सर्विसिंग 

इलेक्ट्रिक गीजर की सर्विसिंग एक साल में एक बार करानी चाहिए. इससे सेफ्टी और पानी की सप्लाई प्रॉपर चेक हो जाती है. एक खराब वायरिंग की वजह से पूरे घर में शॉर्ट सर्किट हो सकता है. (Photo: Amazon.in) 

कब करानी है साल में दो बार सर्विसिंग
  • 6/7

कब करानी है साल में दो बार सर्विसिंग 

आपके इलाके में अगर खारा पानी आता है तो आपको साल में दो बार इलेक्ट्रिक गीजर की सर्विसिंग करानी चाहिए. खारा पानी इलेक्ट्रिक एलिमेंट रोड, स्टील टैंक आदि को जल्दी डैमेज करता है. (Photo: Amazon.in)

क्या है खतरा? 
  • 7/7

क्या है खतरा? 

इलेक्ट्रिक गीजर में लीकेज होने की वजह से नल की टोटी में आने वाले पानी में इलेक्ट्रिसिटी आ सकती है. ऐसे में आपको उस पानी की वजह से तेज बिजली की झटका लग सकता है. ये तेज झटका जानलेवा तक साबित हो सकता है. सभी फोटो को सांकेतिक तौर पर यूज किया है. (Photo: Amazon.in)

Advertisement
Advertisement