scorecardresearch
 

दुनिया का पहला Miss AI कंपटीशन, जीतने वाले को मिलेंगे इतने लाख, जानिए डिटेल्स

World AI Creator Awards: मिस वर्ल्ड की तरह ही अब AI की दुनिया में भी Miss AI अवॉर्ड का आयोजन किया गया है. इस कंपटीशन में तमाम AI अवतार और AI इन्फ्लुएंसर्स हिस्सा ले सकते हैं. WAIC कंपटीशन जीतने वाले को कैश प्राइज समेत कई दूसरे अवॉर्ड्स मिलेंगे. आइए जानते हैं इस अवॉर्ड फंक्शन में क्या कुछ खास है.

Advertisement
X
Aitana Lopez (AI मॉडल) के इंस्टाग्राम पर 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
Aitana Lopez (AI मॉडल) के इंस्टाग्राम पर 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस धीरे-धीरे हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनता जा रहा है. कुछ वक्त पहले तक बहुत से लोग इससे अनजान थे. अब सोशल मीडिया पर भी AI का कब्जा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. यहां तक की सोशल मीडिया पर अब AI इन्फ्लुएंसर की तादाद भी बढ़ रही है. 

हाल में ही मिस वर्ल्ड की तरह ही Miss AI कंपटीशन का ऐलान हुआ है. ये दुनिया का पहला ब्यूटी कंपटीशन है, जिसमें बेस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल और इन्फ्लुएंसर को चुना जाएगा. इस कंपटीशन का आयोजन World AI Creator Awards (WAIC) ने किया है. 

कितना मिलेगा इनाम?

वेबसाइट लिस्टिंग के मुताबिक, इस कंपटीशन में 20 हजार डॉलर (लगभग 16.7 लाख रुपये) का इनाम दिया जाएगा. इस कंपटीशन के लिए एंट्री 14 अप्रैल को शुरू हुई थी. कोई भी क्रिएटर जो एक AI मॉडल को हैंडल करता हो, इस कंपटीशन के लिए रजिस्टर कर सकता है. इसके लिए कुछ शर्तें भी हैं. 

यह भी पढ़ें: ChatGPT को टक्कर देने के लिए साथ आ रहे Apple और Google, iPhone में मिलेगा Gemini!

क्रिएटर सोशल मीडिया पर मौजूद होना चाहिए और उसकी उम्र 18 साल होनी चाहिए. WAIC की डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद हैं. इस इवेंट को महिला AI मॉडल्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर फोकस रखा गया है. WAIC दूसरी कैटेगरीज में भी अवॉर्ड का आयोजन करेगा. 

Advertisement

बता दें कि OpenAI का DALL-E, Midjourney और Copilot Designer कुछ पॉपुलर टूल हैं, जिनका इस्तेमाल AI अवतार तैयार करने में किया जाता है. WAIC की वेबसाइट के मुताबिक, इस कंपटीशन में हिस्सा लेने वाले AI क्रिएटर्स को तीन क्राइटेरिया पर जज किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: ChatGPT मेकर OpenAI ने किया कमाल, पेश किया Sora, बदल जाएगा वीडियो बनाने का तरीका

बहुत से AI इन्फ्लुएंसर्स हैं पॉपुलर

इसमें AI अवतार की सुंदरता, संतुलन और कुछ सवालों के जवाब पर विजेता तय किया जाएगा. इसके अलावा कंपटीशन में ये भी ध्यान रखा जाएगा कि किसी AI मॉडल को कितने लोग पसंद कर रहे हैं. यानी सोशल मीडिया पर उसकी फैंस की संख्या क्या है. इस लिस्ट में Aitana Lopez शामिल हैं, जिनके फॉलोअर्स की संख्या 3 लाख से ज्यादा है. 

वहीं Emily Pellegrini के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या 2.81 लाख है. ऑनलाइन अवॉर्ड सेरेमनी की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. इस कंपटीशन में जीतने वाले को 5000 डॉलर (लगभग 4.1 लाख रुपये) का कैश प्राइज दिया जाएगा. इसके अलावा दूसरे प्राइज मेंबरशिप प्रोग्राम, प्रमोशनल पैकेज और PR सपोर्ट के रूप में दिए जाएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement