scorecardresearch
 

आप भी यूज करते हैं टेम्पर्ड ग्लास? टूट सकती है फोन की स्क्रीन, जानिए इसके नुकसान

Tempered Glass या Screen Protector यूज करते हैं? इसके फायदे के साथ कई नुकसान भी है. इसे यूज करने की वजह से आपके फोन की स्क्रीन खराब हो सकती है. आइए जानते हैं आपको किस तरह का स्क्रीन गार्ड यूज करना चाहिए?

Advertisement
X
Smartphone Screen Guard
Smartphone Screen Guard
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई तरह के स्क्रीन प्रोटेक्टर बाजार में हैं मौजूद
  • प्लास्टिक वाले गार्ड्स की लाइफ होती है ज्यादा
  • ग्लास वाले गार्ड यूज करने पर टूट सकती है स्क्रीन

नया स्मार्टफोन हो या फिर पुराना, स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए बहुत से लोग स्क्रीन गार्ड या फिर टेम्पर्ड ग्लास (Tempered Glass) का इस्तेमाल करते हैं. जैसा की इसका नाम है ये ग्लास या गार्ड आपके फोन स्क्रीन को प्रोटेक्शन की एक और लेयर प्रोवाइड करते हैं, जिसकी वजह से स्क्रीन पर स्क्रैच और क्रैक आसानी से नहीं पड़ते हैं.

बाजार में कई तरह के टेम्पर्ड ग्लास मिलते हैं. अगर आप भी 100 या 50 रुपये में मिलने वाले स्क्रीन गार्ड यूज करते हैं, तो इसका कोई फायदा नहीं है. एक अच्छे स्क्रीन गार्ड के लिए आपको ठीक-ठाक पैसे खर्च करने पड़ते हैं.

बाजार में 50 रुपये में मिलने वाले स्क्रीन गार्ड महज एक ग्लास का टुकड़ा होते हैं, जो आसानी से टूट जाते हैं. ना सिर्फ यह टूट जाएंगे बल्कि यह आपकी स्क्रीन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. आइए जानते हैं टेम्पर्ड ग्लास से जुड़ी कुछ जरूरी बातें. 

प्लास्टिक वाले गार्ड का फायदा और नुकसान

मार्केट में दो तरह के स्क्रीन गार्ड आते हैं. एक ग्लास वाला और दूसरा प्लास्टिक वाला. अगर आप प्लास्टिक वाला स्क्रीन गार्ड यूज करते हैं, तो इसके कई एडवांटेज मिलते हैं. प्लास्टिक का होने की वजह से इसकी लाइफ ज्यादा होती है.

Advertisement

साथ ही यह ग्लास के मुकाबले ज्यादा मजबूत होता है. इन्हें लगाना या निकालना भी आसान होता है, लेकिन इसकी कुछ खामियां भी हैं. इन पर ग्लास के मुकाबले स्क्रैच जल्दी आता है. साथ ही यह स्क्रीन की ब्राइटनेस को भी प्रभावि करते हैं. 

क्या हैं नुकसान?

टेम्पर्ड ग्लास की बात करें तो इसमें स्क्रीन ज्यादा क्लियर नजर आती है और स्क्रैच होने के बाद भी विजुअलिटी पर कोई खास असर नहीं पड़ता है. हालांकि, प्लास्टिक वाले गार्ड के मुकाबले इसकी लाइफ कम होती है. वहीं अगर यह टूट जाएं तो यूजर को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं.

कई बार स्क्रीन टूटने की वजह भी यह ग्लास बनते हैं. चूंकि, यह ग्लास स्क्रीन की एक लेयर को एक स्टेप ऊपर कर देते हैं. ऐसे में अगर आपका फोन गिरेगा तो सीधे स्क्रीन पर इसका असर होगा. बतौर यूजर हमें कोशिश करनी चाहिए कि एक मजबूत टेम्पर्ड ग्लास खरीदें. इसके लिए 1000 रुपये तक खर्च होते हैं. इस तरह से ग्लास आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

Advertisement
Advertisement