scorecardresearch
 

ये कंपनी अब WhtasApp के जरिए भी बेचेगी स्मार्टफोन, ये है तरीका

Oppo ने कहा है कि अब कस्टमर्स ओपो के प्रोडक्ट्स वॉट्सऐप के जरिए ऑर्डर कर सकते हैं. हालांकि ये थोड़ा ट्रिकी है, क्योंकि आप WhatsApp से डायरेक्ट ऑर्डर नहीं कर सकते हैं.

Advertisement
X
Oppo Smartphone
Oppo Smartphone
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Oppo के प्रोडक्ट्स WhatsApp मैसेज करके खरीद सकते हैं.
  • Oppo ने एक नंबर जारी किया है जहां वॉट्सऐप कर सकते हैं.

चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo ने अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री के लिए एक नया रास्ता अख्तियार किया है. कंपनी के मुताबिक Oppo स्मार्टफोन्स को यूजर्स WhatsApp के जरिए खरीद सकेंगे. इसके लिए कंपनी ने एक नंबर जारी किया है. इस नंबर पर टेक्स्ट करके कस्टमर्स ऑर्डर कर सकते हैं. 

24 मई यानी आज से इसकी शुरुआत हो रही है. ओपो के स्मार्टफोन्स सहित कोई भी प्रोडक्ट्स यहां से ऑर्डर किया जा सकता है. कंपनी द्वारा दिए गए नंबर पर स्टेट का नाम और पिन कोड सेंड करना है. इसके बाद आपके नजदीकी रिटेल स्टोर्स से कॉल आ जाएगी. 

आपको बता दें कि Oppo ने अपने प्रोडक्ट्स की वॉरंटी को बढ़ाने का भी ऐलान किया है. रिपेयर वॉरंटी प्रोग्रा को 30 जून तक के लिए एक्स्टेंड कर दिया गया है. ये उन लोगों के लिए वैलिड होगा जिनके ओपो प्रोडक्ट्स की वॉरंटी लॉकडाउन के दौरान खत्म हो रही थी. 

Oppo ने कहा है कि 91 987150277 नंबर को सेव करके WhatsApp कर सकते हैं. यहां राज्य का नाम और पिन कोड लिखना है. इसके बाद नियरेस्ट स्टोर आप से संपर्क करेंगे और फिर आप ओपा का कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकेंगे. 

Advertisement

WhatsApp की बात करें तो कंपनी ने बिजनेस यूजर्स पर इन दिनों ज्यादा फोकस कर रही है. कंपनी की नई पॉलिसी भी WhatsApp बिजनेस को लेकर ही है. डेटा प्राइवेसी के सवाल पर कंपनी ने कहा था कि WhatsApp की इस पॉलिसी का असर बिजनेस यूजर्स को पड़ेगा. 

दरअसल इस नई पॉलिसी के बाद WhatsApp यूजर्स जैसे ही किसी बिजनेस से संपर्क करेंगे या कुछ खरीदेंगे तो उसका डेटा फेसबुक के हिस्से में भी जाएगा. कंपनी के मुताबिक ये विज्ञापन के लिए किया जा रहा है. बहरहाल भारत सरकार ने WhatsApp से इस पॉलिसी को वावस लेने को कहा है. 

Advertisement
Advertisement